Chandauli News: मां गंगा को स्वच्छ बनाना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी- जयशंकर तिवारी
चंदौली: गंगा समग्र प्रभारियों द्वारा रविवार की सायकाल मैरवा रेलवे स्टेशन के समीप स्थित मां काली के जलकुंड में मां गंगोत्री का जल विसर्जित किया गया तत्पश्चात कार्यकर्ताओं ने मां गंगा का भव्य आरती पर जलकुंड को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया जिला सहसंयोजक जयशंकर तिवारी ने कहा कि मां गंगा को स्वच्छ बनाना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है सभी लोगों के प्रयास से ही मां गंगा की अविरलता व स्वच्छता बनी रहेगी उन्होंने कहा कि हम सभी का प्रयास होना चाहिए कि मां गंगा के पतित पावन जल में किसी प्रकार का कूड़ा करकट विसर्जित ना करें।
श्री जयशंकर तिवारी ने कहा कि जल का संरक्षण करना आने वाली पीढ़ियों के लिए जरूरी है। बताते चलें कि गंगा समग्र के कार्यकर्ताओं द्वारा जनपद के जलकुंड की साफ-सफाई विगत कई दिनों से की जा रही है इसी क्रम में विगत दिनों मां काली पोखरे की साफ-सफाई की गई थी रविवार की देर रात्रि में कार्यकर्ताओं ने मां गंगोत्री का जल मां काली पोखरे में विसर्जित किया तत्पश्चात वैदिक मंत्रोचार के साथ भव्य आरती की इस अवसर पर एडवोकेट प्रभाकर उपाध्याय, राजनाथ शर्मा, सुशीला देवी, रोहित कुमार श्रीवास्तव, आशुतोष तिवारी आदि उपस्थित रहे।