Breaking Chandauli: अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में स्थापित कार्यालयों में तालाबंदी व जुलूस निकाल जोरदार प्रदर्शन किया
चंदौली: सदर तहसील परिसर में संयुक्त बार एसोसिएशन के तत्वाधान में विगत 1 सप्ताह से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। सोमवार को संयुक्त बार के अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में स्थापित कार्यालयों में तालाबंदी कर जुलूस निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया। तत्पश्चात धरना स्थल पर पहुंचकर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद किया।
अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने कहा कि हम लोगों की यह लड़ाई अंतिम और निर्णायक होगी क्योंकि आगामी 7 दिनों बाद जनप्रतिनिधियों की यदि चेतना नहीं जागी तो उनके क्रिया कर्म की तैयारी अधिवक्ता समाज करने को विवश होगा पूर्व महामंत्री जन्मेजय सिंह ने कहा कि हमारी यह जनहित के मुद्दे की लड़ाई मांगे पूरी होने तक जारी रहेगी 7 दिन के बाद संयुक्त बार एसोसिएशन जनप्रतिनिधियों की शव यात्रा और अंतिम संस्कार करने की तैयारी करेगा। इसके पूर्व बुद्धि शुद्धि यज्ञ करण जनप्रतिनिधियों के लिए प्रार्थना भी करेगा बाकी उनकी सोई हुई आत्मा जागृत को और जिला मुख्यालय का विकास कर एक कीर्तिमान स्थापित करें।
पूर्व महामंत्री जन्मेजय सिंह चेतावनी दी कि यदि जिला मुख्यालय का विकास कार्य शुरू नहीं किया गया तो चंदौली से दिल्ली तक पदयात्रा निकाली जाएगी। इस मौके पर पंचानंद पांडे, वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल सिंह, महामंत्री अनिल सिंह, डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार महामंत्री राज बहादुर सिंह उर्फ ट्विंकल, संजीव श्रीवास्तव, अधिवक्ता मुरलीधर, अभिनव, आनंद सिंह, धनंजय सिंह, समसुद्दीन, शहाबुद्दीन, लक्ष्मण तिवारी, राकेश, सौरभ तिवारी, महेंद्र चतुर्वेदी, विनय सिंह, गोकुल प्रसाद, राम कृत आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।