Breaking Chandauli: समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का निस्तारण निष्पक्ष ढंग से समय से पूरा किया जाए- पुलिस अधीक्षक

चंदौली: सदर कोतवाली परिसर में शनिवार को नायब तहसीलदार व अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान राजस्व विभाग के संबंधित 6 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ। मौके पर एक भी प्रार्थना पत्र का निस्तारण नहीं हो सका अधिकारियों ने प्रार्थना पत्र को राजस्व विभाग के लोगों को सौंपकर गुणवत्ता पर समाधान करने का निर्देश दिया। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का निस्तारण निष्पक्ष ढंग से समय से पूरा किया जाए।
नायब तहसीलदार ने कहा कि समाधान दिवस में आने वाले फरियादियों की समस्याओं का समाधान निश्चित समय से पूर्व किया जाए ताकि लोगों को समस्या से निजात मिले प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है। बताया कि समाधान दिवस में राजस्व विभाग से संबंधित कुल 6 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ था। प्रार्थना पत्रों को संबंधित लोगों को सौंप दिया गया साथ ही शिकायतों का निस्तारण समय से पूर्व करने के लिए कहा गया है इस अवसर पर बड़ी संख्या में फरियादी उपस्थित रहे।