Breaking Chandauli: संयुक्त बार एसोसिएशन सोमवार से शुरू करेगा क्रमिक अनशन, और मांग पूरी न होने तक सरकारी कार्यालयों में तालाबंदी
चंदौली: संयुक्त बार के आह्वान पर जिला न्यायालय एवं जिला मुख्यालय निर्माण संघर्ष समिति की ओर से रविवार को डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार सभागार में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इस दौरान संयुक्त बार की ओर से अवगत कराया गया कि विगत 26 वर्ष पूर्व में जनपद चंदौली का सृजन किया गया। 26 वर्ष बाद भी जिला मुख्यालय का विकास नहीं हो सका जबकि जनपद चंदौली के साथ बने अन्य जनपद का विकास मात्र 10 वर्षों में ही पूरा हो गया वही जनपद चंदौली के सृजन के बाद बने जनपद भी पूर्ण रूप से विकसित कर दिया गया लेकिन दुर्भाग्यवश और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता लापरवाही के कारण चंदौली जिला मुख्यालय का विकास नहीं हो सका।
जिला मुख्यालय के विकास को लेकर बार एसोसिएशन विगत कई वर्षों से आंदोलन कर रहा है लेकिन हर बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा झूठा आश्वासन देकर आंदोलन को समाप्त कर दिया जाता रहा है। काफी जद्दोजहद के बाद न्यायालय निर्माण के लिए किसी तरह से जमीन मिल गई लेकिन जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा जानबूझकर निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया गया। अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ने कहा कि सांसद और विधायक चंदौली जनपद के विकास का मुद्दा एक बार भी सदन में नहीं उठाया है साथ ही जिला मुख्यालय को लेकर मुख्यमंत्री वह प्रधानमंत्री को चंदौली की दुर्दशा से अवगत नहीं कराया गया श्री सिंह ने कहा कि संयुक्त बार द्वारा विगत 8 दिनों से आंदोलन किया जा रहा है लेकिन जनप्रतिनिधि अधिवक्ताओं के आंदोलन को लेकर अब तक उदासीन हैं।
उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को आगामी 7 दिन का समय दिया जा रहा है यदि इन 7 दिनों के अंदर निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं कराया गया अधिवक्ता जनप्रतिनिधियों को प्राय मृत मान कर उनके अंतिम संस्कार की सभी प्रक्रिया पूरी करेंगे सिविल बार महामंत्री अनिल सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के लिए संयुक्त बार बुद्धि शुद्धि यज्ञ की शुरुआत करेगा तत्पश्चात जनप्रतिनिधियों की शव यात्रा और तेरही का कार्यक्रम सदर तहसील परिसर में आयोजित होगा यदि इसके बाद भी जनप्रतिनिधियों की चेतना नहीं जागी तो अधिवक्ता समाज गया श्राद्ध करेगा।
पूर्व महामंत्री जन्मेजय सिंह ने बताया कि सोमवार से अधिवक्ता समाज संयुक्त बार के आह्वान पर क्रमिक अनशन के साथ ही पूरे 1 सप्ताह तक तहसील परिसर के सरकारी कार्यालय में तालाबंदी करेगा मांगे पूरी नहीं होने पर संयुक्त बार एसोसिएशन चंदौली से दिल्ली तक पदयात्रा कर जनप्रतिनिधियों के कार्यों को राष्ट्रीय पटल पर रखने का कार्य करेगा। जनपद सृजन के बाद देश का यह पहला जनपद है जहां जिला मुख्यालय नगर पंचायत है और इसकी तहसील नगर पालिका है श्री सिंह ने कहा कि पंडित कमलापति त्रिपाठी के बाद इस जिले में ऐसा कोई जनप्रतिनिधि नहीं हुआ जिसमें जिले के विकास के बारे में सोचा बल्कि वर्तमान जनप्रतिनिधि पंडित कमलापति त्रिपाठी द्वारा किए गए विकास को भी यहां से मिटाने पर तुले हुए हैं। उन्होंने मांग किया कि संयुक्त बार एसोसिएशन की मांगों को शीघ्र पूरा किया जाए।