पीडीडीयू नगर: सम्मान विशेष विद्यालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर चंदौली में शनिवार को दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश आदेशानुसार संस्था के प्रांगण एवं खेलकूद के मैदान के साथ ही साथ अंबेडकर पार्क में वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण के मुख्य अतिथि दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग के अधिकारी राजेश नायक जी एवं विशेष बच्चे एवं विशेष शिक्षक प्रवक्ता गढ़ प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि राजेश नायक ने कहा कि प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत ज़रूरी है। पेड़-पौधों के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है। वृक्षारोपण के थीम के साथ-साथ वृक्ष की उपयोगिता एवं उसके देखरेख के बारे में चर्चा की गई। कार्यक्रम की रूपरेखा को सुचारू बनाने हेतु संस्था के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती पुष्पा कुशवाहा जी के द्वारा किया गया।