Breaking Chandauli: पेड़ पौधे ही मानव जीवन के आधार, पौधारोपण से आने वाली पीढ़ी रहेगी सुरक्षित- क्षेत्राधिकारी सदर रामवीर सिंह
चंदौली: पर्यावरण संतुलन बनाए रखने को लेकर पूरे प्रदेश में शासन के निर्देश पर वृहद स्तर पर पौधरोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। शनिवार को विभिन्न सामाजिक संगठनों सहित पुलिसकर्मियों ने वृहद स्तर पर पौधारोपण कर आमजन को जागरूक किया मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन के परिसर में एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी सदर रामवीर सिंह व प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया।
क्षेत्राधिकारी रामवीर सिंह ने कहा कि पेड़ पौधे ही मानव जीवन के आधार हैं पेड़ पौधों से मनुष्य को विभिन्न प्रकार की औषधियां तत्वों के साथ ही जीवनदायिनी ऑक्सीजन की प्राप्ति होती है। समाज के प्रत्येक व्यक्ति का यह दायित्व है कि अपने आसपास खाली स्थान पर पौधारोपण करें इससे हमारी आने वाली पीढ़ी सुरक्षित रहेगी। श्री सिंह ने कहा कि पौधारोपण के साथ उनकी अच्छी प्रकार से देखभाल करना भी जरूरी है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि अपने जीवन में कम से कम 2 पौधे अवश्य लगाएं और उनकी देखभाल भी करें।
प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि प्रकृति की रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है क्योंकि पेड़ पौधों से ही धरती का श्रृंगार है पेड़ पौधों पर मनुष्यों के साथ ही पशु पक्षियों और जीव जंतु का जीवन सुरक्षित है प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि जिस प्रकार से अपने निजी स्वार्थ के चलते लोग पेड़ों की कटाई कर रहे हैं इससे पर्यावरण संतुलन दिन प्रतिदिन बिगड़ता जा रहा है। युवाओं और बच्चों से अपील किया कि अपने अपने जन्मदिन पर एक पौधा अवश्य लगाएं साथ ही उनकी सुरक्षा का संकल्प लें इस अवसर पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। सीओ सदर व प्रभारी निरीक्षक ने कई फलदार और छायादार पौधे लगाकर सुरक्षा का संकल्प लिया।