पीडीडीयू नगर: केन्द्रीय विद्यालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में तीन दिवसीय 52वीं संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता बालिका वर्ग का उद्घाटन विद्यालय प्रबंधन समिति के नामित अध्यक्ष श्री आदित्य कुमार आनंद, वरीय मंडल वित्त प्रबंधक द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहाँ खेल शिक्षा का अभिन्न अंग हैं इसे हमें अपने जीवन में हर पल बनाये रखना हैं। प्राचार्य के के भारती नें सभी अतिथियों का स्वागत किया।
प्राचार्य नें कहाँ कि केन्द्रीय विद्यालय संगठन निरंतर विद्यार्थीयों में खेल भावना का विकास करता हैं। संचालन कार्यक्रम के समन्वयक मनीष पांडेय द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में वाराणसी संभाग के विद्यालयों की कुल 209 बालिकायें सम्मिलित हो रही हैं। खेलकूद प्रतियोगिता में जुडो, वॉलीबॉल, क्रिकेट, टाइक्वाडो, योग आदि खेल कार्यक्रम के प्रभारी शिक्षक आनंद कुमार की देख रेख में संम्पन्न होंगे।इस अवसर पर वीके सिंह, चारु भारद्वाज, सीएस मौर्य, शालिनी, नगीना राम आदि शिक्षक सहयोगी रहे।