Breaking Chandauli: पौधा प्राकृति की शान जो बचाए हम सब की जान, पर्यावरण को स्वच्छ बनाएं चलो पौधा लगाए
चंदौली: मानव जीवन प्रकृति प्रदत्त है प्रकृति के द्वारा ही मानव का जीवन उन्नति की ओर अग्रसर होता है यदि प्रकृति खुशहाल है तो मानव जीवन खुशहाल है और उसी खुशहाली को ध्यान में रखते हुए मानव कल्याण हेतु आज दिनांक 20 जुलाई 2023 को ग्राम सभा सोहदवार में जन सहयोग संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी एवं विनायक फाउंडेशन ट्रस्ट चंदौली के महासचिव संदीप वर्मा जी के संयुक्त तत्वाधान में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें कुल 111 पौधों का वृक्षारोपण किया गया जिसमे शीशम, सागौन, इमली, अमरूद, जामुन, बेल एवं प्रजाता का पौधा लगया गया। देश के शीर्ष नेतृत्व के मनसा एवं जन कल्याण हेतु वृक्षारोपण का कार्य सहभागी के रूप में ग्रामवासी के समक्ष एक जागरूकता के रूप में भी वृक्षारोपण लगाया गया। जिससे की ग्रामीण भी वृक्ष को संरक्षित करने में अपना योगदान दें तथा सभी लोग प्रकृति को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने में अपनी महती भूमिका निभाए। इस दौरान अजय पटेल, नाजो बानो, रजिया बानो, मुस्तफा अली, मुमताज अली ने भी अपना सहयोग प्रदान किया और इनके सरंक्षण हेतु वादा किया।