चंदौली: एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी सदर रामवीर सिंह के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह द्वारा गठित टीम ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मुख्यालय स्थित नवही पुलिया के समीप से दो तस्करों को 240 फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब बरामद किया। साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया पकड़े गए अभियुक्त मोहम्मद पुत्र अदालत साईं निवासी मुबारकपुर थाना मोहनिया कैमूर भभुआ बिहार वह रिंकू सिंह ब्रह्मदेव सिंह निवासी मुबारकपुर थाना मोहनिया कैमूर बिहार को संबंधित धारा में चालान कर जेल भेज दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि एसपी अंक अग्रवाल के निर्देश पर मादक पदार्थ की तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस टीम द्वारा लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। गुरुवार की प्रातः मुखबिर से सूचना मिली कि एक ऑटो से अवैध शराब लेकर बिहार की तरफ जा रहे हैं सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने नवही पुलिया पर चेकिंग अभियान शुरू किया। इसी दौरान एक ऑटो आती दिखाई दी चेक करने पर उक्त ऑट से 240 ऐटपीएम अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सूरज सिंह, अमित कुमार मिश्रा, इंद्रजीत प्रजापति आदि शामिल रहे।