वाराणसी: वाराणसी शिक्षा विभाग द्वारा समय-समय पर शिक्षकों को प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षा गतिविधियों एवं नए नवाचार को लेकर प्रशिक्षित किया जाता है। वही कार्यालय जिला प्रशिक्षण ग्राम विकास संस्थान परमानंदपुर में छह दिवसीय चल रहे प्रशिक्षण में तृतीय बैच के प्रशिक्षु प्रशिक्षण के माध्यम से विभिन्न आयामों को प्राप्त करने तथा बालिका सुरक्षा से जुड़ी तकनीकों को बारीकी से सीखने का कार्य कर रहे हैं जिला प्रशिक्षण अधिकारी विमलेश कुमार सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण शिक्षकों के अंदर ऊर्जा का प्रवाह करता है।
प्रशिक्षण के माध्यम से स्वास्थ्य बालिका सुरक्षा एवं योग के बारे में प्रशिक्षण प्राप्त कर विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को विभिन्न कलाओं से अवगत कराते हुए प्रशिक्षण देने का कार्य करेंगे जिसके लिए जिला स्तर पर ब्लॉक वार बैच के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। श्री सिंह ने कहा कि बालिकाओं में शिक्षा के साथ उनमें आत्मरक्षा, आत्म सुरक्षा और आत्म बल विकास करना ही इस प्रशिक्षण का मूल उद्देश्य है।
प्रशिक्षण संयोजक सुरेश पांडे ने कहा कि समाज में फैली कुरीतियों को मिटाने तथा बालिका शिक्षा के अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करना ही इस प्रशिक्षण के मूल रूप ढांचे में है तृतीय बैच के तीसरे दिन प्रशिक्षुओं को आत्म सुरक्षा, बालिका सुरक्षा योग एवं स्वस्थ रहने के विभिन्न टिप्स के साथ-साथ सायं कालीन रंगारंग कार्यक्रम भी कराया गया। इसमें प्रशिक्षुओं शिक्षकों ने बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग कर अपनी सहभागिता प्रस्तुत की प्रशिक्षक ताइक्वांडो ब्लैक बेल्ट मास्टर आजाद हुसैन और सुमित श्रीवास्तव ने तृतीय दिवस प्रशिक्षण में पंच, आउट पंच, इन पंच आउट ब्लॉक, इनब्लॉक के बारे में बारीकी से प्रशिक्षण दिया।
इस मौके पर अशोक कुमार यादव, सत्यनारायण प्रसाद, श्रवण कुमार, राम नरेश यादव, जावेद कुमार, संजय कुमार, स्वदेश कुमार भारती, सतीश कुमार, मोहसीन, उधम सिंह, योगेंद्र, आशीष, जयशंकर, हैदर अली, ज्ञान प्रकाश वंदना, विजयलक्ष्मी, रिशु यादव, रोशन, सविता, स्नेह लता, सरोज पाल, मनीषा साहू इत्यादि शिक्षक प्रशिक्षक मौजूद रहे।