चंदौली: पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने को लेकर जनपद पुलिस लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही कर रही है। वही जनपद में लगातार हो रही चोरियों को लेकर पुलिस चोरों की धरपकड़ कर रही है सीओ अनिरुद्ध सिंह एक कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक शेष घर पांडे के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस व मुखबिर की सूचना पर दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अभियुक्त आजाद पटेल उत्तर मंगला प्रसाद निवासी मनोहरपुर गोधना व राजू दास पुत्र रंजीत दास निवासी ब्यासनगर थाना मुगलसराय के हैं।
इसका खुलासा बुधवार को पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में किया एसपी ने बताया कि गिरफ्तार चोरों के पास से 286 ग्राम पीली धातु वह 1512 ग्राम सफेद धातु सहित 4540 रुपए नगद 5883 रुपए के सिक्के बरामद हुए हैं इसके अलावा चांदी व तांबे के सिक्के भी बरामद किया गया है। चोरों के पास से एक एलसीडी टीवी घरेलू बर्तन, मोबाइल फोन, कैमरा, साड़ी, बेडशीट, लेडीज पर्स, अलमारी सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि बरामद सामान की अनुमानित कीमत लगभग ₹2500000 रुपए हैं।
जनपद में हो रही चोरियों को लेकर एसपी अंकुर अग्रवाल चोरों को गिरफ्तार करने का सख्त निर्देश पुलिस को दिया है। इसी क्रम में अलीनगर थाना प्रभारी से शेषधर पांडे द्वारा टीम गठित कर चोरों को पकड़ने की फिराक में जुटे हुए थे। निरीक्षक श्याम जी यादव के नेतृत्व में सर्विलांस टीम वह मुखबिर की सूचना पर बुधवार को दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि पूरे दिन क्षेत्र में भ्रमण कर रेकी की जाती थी। तत्पश्चात रात्रि में बंद घरों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता था।
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि अभी तक दर्ज कुल 7 मुकदमों के आधार पर अनावरण किया गया है। पकड़े गए चोरों को संबंधित धारा में चालान कर जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम को एसपी अंकुर अग्रवाल ने ₹25000 इनाम देने की घोषणा की पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शेषधर पांडे, मुकेश कुमार तिवारी, प्रेम नारायण सिंह, गंगाधर मौर्य, अमित सिंह ताराचंद सिंह, हेमंत यादव, बूटा सिंह यादव, धर्मेंद्र यादव, सुधाकर मिश्रा, रवि कुमार, देवेंद्र, सरोज, प्रेम प्रकाश यादव, नीरज कुमार सिंह एल, अजीत कुमार सिंह, मनीष कुमार, गणेश तिवारी, संदीप कुमार, मनोज कुमार यादव, राणा प्रताप सिंह, आनंद कुमार सिंह, विजेंद्र कुमार सिंह, सचिन, प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह, राजेश यादव आदि शामिल रहे।