Breaking Chandauli: श्री हंस मंदिर के तत्वाधान में किया गया पौधारोपण, वृक्ष है, तो जीवन है – ज्ञानवति बाई जी
Plantation done under the auspices of Shri Hans Mandir, if there is tree, then there is life – Gyanvati Bai Ji
पीडीडीयू नगर: मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा संचालित श्री हंस मंदिर शाखा मुगलसराय के तत्वाधान में दिन शनिवार को मानव धर्म के प्रणेता श्री सतपाल जी महाराज की प्रेरणा से वृक्षारोपण किया गया। जिसमें श्री हंस मंदिर आश्रम के मुख्य द्वार पर वार्ड की सभासद निधि तिवारी एवं महात्मा साध्वी श्री ज्ञानवती बाई जी के कर कमलों द्वारा वृक्षारोपण कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात जिले के विभिन्न जगहों पर वृक्षारोपण भी किया गया। साथ में पर्यावरण से जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक भी किया गया।
शाखा प्रभारी साध्वी श्री ज्ञानवती बाई जी ने कहा कि हमें इस बात को नजर अंदाज नहीं करना चाहिए पर्यावरण के संरक्षण के लिए पेड़ पौधों का होना कितना अनिवार्य हैं जो हमारे जीवन के लिए कितना महत्वपूर्ण है। एक वृक्ष सौ पुत्र के बराबर होते हैं और आज पर्यावरण के साथ जितना खिलवाड़ किया जा रहा है आने वाले समय के लिए खतरे से खाली नहीं है। इसलिए हमें खाली जगहों में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए और साथ ही साथ उनकी देखभाल भी उतनी ही जरूरी है। पेड़ लगाने के बाद हमें उनका देखभाल तब तक करना चाहिए जब तक वह बड़े ना हो जाए।
साध्वी श्री ज्ञानवती बाई जी ने सूचना देते हुए बताया कि 17 जुलाई दिन सोमवार को ग्राम गोधना में प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में वृक्षारोपण किया जाएगा। इस दौरान रामकिशन यादव, रोशन यादव, श्यामली जी रामचंद्र बाबा, कृष्ण मोहन गुप्ता, चिंतामणि देवी, आश्रम सेविका रीना जी सहित अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।