Breaking Chandauli: चंदौली पुलिस ने सर्विलांस व स्वाट टीम द्वारा चोरी हुए 101 फोन बरामद किए, पुलिस अधीक्षक द्वारा आवेदकों के फोन मिलते ही खिलखिला उठे चेहरे
चंदौली: सर्विलांस व स्वाट टीम द्वारा 101 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद किया गया, पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उनके स्वामियों को सुपुर्द किया गया पुलिस अधीक्षक द्वारा आवेदकों के फोन मिलते ही खिलखिला उठे चेहरे। जनपद चन्दौली में विभिन्न थाना क्षेत्र में गुम हुए स्मार्ट मोबाईल फोन के सबंध मे प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए थे। जिसके सबंध में पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा गुम हुए स्मार्ट फोन की बरामदगी करने हेतु सर्विलान्स टीम चन्दौली को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।
जिसके क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक सदर व क्षेत्राधिकारी अपराध के कुशल मार्गदर्शन मे प्रभारी सर्विलान्स/स्वाट की टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए 101 अदद स्मार्ट मोबाईल फोन जिनकी (अनुमानित कीमत 1832000/-) को बरामद करने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। बरामद हुए स्मार्ट मोबाईल फोन के आवेदको को बुलाकर पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा आज शुक्रवार को पुलिस लाईन चन्दौली मे नवीन सभागार कक्ष मे वितरित किया गया।