Breaking Chandauli: अधिवक्ताओं का यह आंदोलन अंतिम एवं निर्णायक होगा- जन्मेजय सिंह
चंदौली: जनपद एवं सत्र न्यायालय निर्माण सहित जिला मुख्यालय की अन्य समस्याओं को लेकर आगामी 15 जुलाई शनिवार से संयुक्त बार एसोसिएशन के तत्वाधान में आंदोलन शुरू किया जाएगा शुक्रवार को डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार सभागार में संयुक्त रूप से बैठक संपन्न हुई। इस दौरान आंदोलन को लेकर रणनीति बनाई गई। बार अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ने कहा कि संयुक्त बार के तत्वाधान में शनिवार से विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन शुरू किया जाएगा। इसमें अधिवक्ताओं सहित आम जनमानस का भी सहयोग जरूरी है।
अध्यक्ष चंद्रभान सिंह ने कहा कि शनिवार से मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की जाएगी। जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को जिला मुख्यालय की समस्याओं के समाधान के लिए 1 माह का समय दिया गया था लेकिन 1 माह के अंदर किसी भी अधिकारी या जनप्रतिनिधि ने समस्याओं के समाधान को लेकर कोई पहल नहीं की इसलिए शनिवार 15 जुलाई से सड़क पर उतरने को विवश हैं। पूर्व महामंत्री सिविल बार संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि दीवानी न्यायालय का निर्माण जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपेक्षा के चलते आज तक पूरा नहीं हो सका है। जबकि विगत कई वर्षों से अधिवक्ता न्यायालय निर्माण सहित अन्य मांग कर रहे हैं।
पूर्व महामंत्री डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार जन्मेजय सिंह ने कहा कि अधिवक्ता अब आर-पार की लड़ाई का मूड बना चुके हैं। हमारा यह आंदोलन मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा क्योंकि हम लोगों द्वारा विगत 1 माह पूर्व बैठक कर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को समय दिया गया था ताकि जनपद एवं सत्र न्यायालय निर्माण सहित सेल टैक्स ऑफिस इनकम टैक्स ऑफिस आदि मांगों को पूरा किया जाए। श्री सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं द्वारा 1 माह का समय दिए जाने के बाद भी किसी भी अधिकारी और जनप्रतिनिधि ने बार एसोसिएशन से वार्ता करना भी उचित नहीं समझा पूर्व महामंत्री ने कहा कि अधिवक्ताओं द्वारा शुरू किया जाने वाला आंदोलन अपनी कर्मभूमि और जन्मभूमि के हित में है। आंदोलन के दौरान जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की शव यात्रा भी निकाली जाएगी क्योंकि यदि जनप्रतिनिधियों ने वादा पूरा किया होता तो आज हम लोग अपने कंधे पर बैठाकर उनकी जय-जयकार करते लेकिन जनप्रतिनिधियों ने अधिवक्ता और जनता के साथ वादाखिलाफी किया है इसका परिणाम आने वाले समय में सामने आएगा।
महामंत्री डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार राज बहादुर सिंह ने कहा कि शनिवार से शुरू होने वाला आंदोलन अनिश्चितकालीन के लिए रहेगा। इसमें सभी लोग समर्पण की भावना से साथ निभाए क्योंकि यह आंदोलन जिला मुख्यालय के हित में है। श्री सिंह ने कहा कि अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का दंश जनपद वासी भुगत रहे लंबे संघर्ष और आंदोलन के बाद भी आज तक आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला है। लेकिन इस बार का यह आंदोलन निर्णायक होगा। इस मौके पर पंचानंद पांडे, अनिल कुमार सिंह, संजय मिश्रा, चंद्रमणि त्रिपाठी, धनंजय सिंह, समसुद्दीन, अजीत सेठ, अभिनव, आनंद सिंह, सिविल बार महामंत्री अनिल कुमार सिंह, राकेश, रतन तिवारी महेंद्र चतुर्वेदी, लक्ष्मण तिवारी, रितु भारती, सुनीता चौधरी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।