Breaking Chandauli: पीड़ित परिवार से मिले सकलडीहा विधायक हर संभव मदद करने का दिया भरोसा
सकलडीहा: सकलडीहा क्षेत्र के बसनी ग्राम में देर रात आकाशी बिजली की चपेट में आने से पचासी भेड़ों की मौत हो गयी थी। खबर की जानकारी पर भेड़ पालक से सपा विधायक प्रभु नारायण यादव ने पहुंचकर संवेदना व्यक्त की वहीं शासन द्वारा मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। गौरतलब हो कि बसनी गांव में मंगलवार की देर रात आकाशी बिजली की चपेट में आने से हलुवा गांव निवासी रामजनम पाल व बसनी गांव निवासी राम अवध पाल के पचासी भेड़ों की मौत हो गई।
मौत के बाद बुधवार को एसडीएम अविनाश कुमार से लेकर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार यादव पहुंचकर मौका मुआयना करने के साथ ही मुआवजा के लिए आवश्यक कार्यवाही की वहीं देर शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटना को संज्ञान में लेकर पीड़ित परिवार को चार हजार प्रति भेड़ मुआवजा देने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। वही गुरुवार को सपा विधायक प्रभु नारायण यादव ने भी पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की वही जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर केदार यादव, राजेंद्र पाल, देव, बाल विकास यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।