चंदौली: चंदौली पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक सुखराम भारती व क्षेत्राधिकारी रामवीर सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में पुलिस अपराधियों व तस्करों के विरुद्ध लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सैयदराजा थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में यूपी बिहार सीमा स्थित नौबतपुर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था इसी दौरान अंतर राज्य तस्करों द्वारा टाटा टिगोर कार में छिपाकर ले जाए जा रहे लगभग 46 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 7 लाख रुपए आती गई है।
चेकिंग के दौरान वही तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इसका खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक सुखराम भारती व सदर क्षेत्राधिकारी रामवीर सिंह ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में किया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मादक पदार्थ की तस्करी पर रोक लगाने के लिए यूपी-बिहार बॉर्डर सहित अन्य स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को नौबतपुर स्थित बिहार सीमा के समीप प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान सूचना मिली की उड़ीसा प्रांत से कुछ गाजा तस्कर अवैध गांजा लेकर प्रयागराज जा रहे हैं सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम स्वाट अभियान तेज कर दिया तभी बिहार की ओर से आ रही टाटा टिगोर कार को चेक किया गया तो उसमें से 46.250 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया।
तस्करों ने बताया कि हम लोग उड़ीसा से से प्रयागराज ले जा रहे थे हम मिलकर मिलकर गांजा की तस्करी करते हैं। पकड़े गए अभी अनुज बाजपेई पुत्र सुरेश बाजपेई निवासी हर्षवर्धन नगर बरगद घाट मीरापुर प्रयागराज, अमन सिंह पुत्र धनंजय सिंह निवासी ग्राम ऋणी रायपुर रोड प्रतापगढ़, अनुरोध कुमार श्रीवास्तव पुत्र अखिलेश चंद्र श्रीवास्तव निवासी शांतिपुरम फाफामऊ जनपद प्रयागराज को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सैयद राजा संतोष कुमार सिंह, निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा, जमील उद्दीन सांग गुंजन तिवारी, आलोक कुमार, मुकेश निषाद, अभिषेक राय, संदीप कुमार, अजय सिंह आदि शामिल रहे। पुलिस ने जमा तलाशी के दौरान अभियुक्तों के पास से ₹390 नगद एटीएम कार्ड तथा मोबाइल फोन बरामद किया।