Breaking Chandauli: सावन के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
पीडीडीयू नगर: काशी विश्वनाथ मंदिर जाने के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ पीडीडीयू नगर से रविवार को रवाना हुए श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिला। वही श्रद्धालुओं लिए नगर में जगह-जगह प्रसाद की हुई व्यवस्था का श्रद्धालु आनंद उठाते हुए बाबा विश्वनाथ मंदिर को जाते हुए दिखे। 59 दिन के इस सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई यानि आज है। पहले सोमवार होने के चलते पीडीडीयू नगर में काशी विश्वनाथ मंदिर को जाने वाले भक्तों की भारी संख्या में भीड़ देखने को मिली। श्रावण मास के पहले सोमवार को लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर में जाने वाले भक्तों की भीड़ उमड़ी है।
मान्यता है कि यह महीना भगवान शिव का सबसे प्रिय होता है। इस बार सावन का महीना बेहद खास रहने वाला है। सावन के महीने को श्रावण के नाम से भी जाना जाता है। यह महीना भगवान शिव के भक्तों के लिए बेहद खास माना जाता है क्योंकि पूरे भारत में सावन बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। सुरक्षा की दृष्टि से चंदौली जिले भर में सभी जगहों पर जिला प्रशासन द्वारा श्रावण में होने वाले श्रद्धालुओं के भीड़ से रूट डायवर्जन कर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जिससे भक्तों को किसी प्रकार की समस्या न हो।