Breaking Chandauli: आगामी 15 जुलाई से जनता व अधिवक्ताओं के सहयोग से होगी आंदोलन-बार एसोसिएशन
चंदौली: सदर तहसील के बार सभागार परिसर में डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन वह सिविल बार एसोसिएशन की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। अध्यक्ष चंद्रभान सिंह वह जयप्रकाश सिंह ने जनपद एवं सत्र न्यायालय के भवन निर्माण सहित अन्य समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया। अध्यक्ष चंद्रभान सिंह ने कहा कि जनपद का सृजन लगभग 27 वर्ष पूर्व तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने किया था। जनपद पूजन के बाद से लेकर आज तक जिला मुख्यालय पर जन सुविधाओं का टोटा बना हुआ है।
जनपद एवं सत्र न्यायालय भवन के निर्माण की मांग अधिवक्ता कई वर्षों से कर रहे हैं। लेकिन अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण आज तक जनपद एवं सत्र न्यायालय भवन का निर्माण पूरा नहीं हो सका है। इससे अधिवक्ताओं सहित फरियादियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। महामंत्री राज बहादुर सिंह उर्फ ट्विंकल सिंह ने कहा कि एक तरफ भाजपा के लोग लगातार विकास को लेकर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं। साथ ही सभा मंच से भी विकास कार्यों का गुणगान कर रहे हैं।
जबकि सच्चाई यह है कि जिला मुख्यालय पर विभिन्न प्रकार की समस्याएं आज भी विराजमान है। समस्याओं के समाधान को लेकर जनप्रतिनिधि व अधिकारी पूरी तरह से लापरवाह बने हुए जनपद एवं सत्र न्यायालय भवन निर्माण की मांग विगत कई वर्षों से की जा रही है। लेकिन अधिवक्ताओं की मांगों को अनसुना किया जा रहा है। श्री सिंह ने कहा कि जिला मुख्यालय के विकास को लेकर जनता के साथ छलावा हो रहा है।
बार एसोसिएशन वह सिविल बार एसोसिएशन के बैठक के उपरांत सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 15 जुलाई से जनता व अधिवक्ताओं के सहयोग से आंदोलन शुरू किया जाएगा बताया कि यह आंदोलन समस्याओं के समाधान होने तक अनवरत जारी रहेगा। इस अवसर पर पंचानंद पांडे, शहाबुद्दीन, विनोद सिंह, अनिल सिंह, अभिनव, आनंद, राजेश दीक्षित, फिरोज खान, अरुण कुमार श्रीवास्तव, संजीव श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। संचालन अनिल कुमार सिंह व राकेश रतन तिवारी ने किया।