पीडीडीयू नगर: मुगलसराय शहर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के नवनियुक्त शहर अध्यक्ष दानिश परवेज का आज काँग्रेस जनों ने सुभाष पार्क के समीप जोरदार नारों के बीच माल्यार्पण कर स्वागत किया। प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व द्वारा चलाए जा रहे संविधान बचाओ संकल्प कार्यक्रम के तहत कांग्रेस जन जुलूस के रूप में हनुमानपुर स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर जी के प्रतिमा पर पहुंचकर उनको माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किए और संविधान की रक्षा का संकल्प लिए वहां आयोजित गोष्ठी की गई।
ओबीसी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाराम पटेल ने कहा कि दानिश परवेज अल्पसंख्यक कांग्रेस में पहले भी प्रवक्ता कि जिम्मेदारी का अच्छा निर्वहन कर रहे थे। उनकी सक्रियता देखकर शीर्ष नेतृत्व द्वारा उनको नई जिम्मेदारी दी गई जो सराहनीय है, उन्होंने कहा कि आज देश के संविधान के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास किया जा रहा है जो देश के हित में कदापि नहीं है इस दौरान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष शाहिद तौसीफ ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व का फैसला स्वागत योग्य कदम है। वही उन्होंने कहा लोग कांग्रेस से निरंतर तेजी के साथ जुड़ रहे हैं जनता महंगाई, अपराध से पूरी तरह खिन्न और आक्रोशित है। देश मे विकास, खुशहाली और जनता के हितों का विकल्प सिर्फ काँग्रेस मे है।
वही वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व सभासद बृजेश गुप्ता ने कहा कि दानिश परवेज युवा जुझारू और संगठन की अच्छी सूझ-बूझ रखने वाले व्यक्ति है लोग उनके साथ तेजी से जुड़ेंगे, कार्यक्रम में नवनियुक्त शहर अध्यक्ष दानिश परवेज ने कहा कि पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसे मैं निष्ठा के साथ निर्वहन करुंगा और 2024 में कांग्रेस के हाथ में जनता ने सत्ता कि चाभी सौपने का मूड बना लिया है, कार्यक्रम में दयाराम पटेल, शाहिद तौसीफ, बृजेश गुप्ता, संगीता सिंह, उषा यादव, निहाल अख्तर, संतोष तिवारी, मोहम्मद आसिफ, राधेश्याम यदुवंशी, अनवर सादात, तारिक अब्बास, प्रमोद मौर्य, मृत्युंजय शर्मा, फूलचंद, डॉ अलिफ रजा, विशुन प्रसाद सोनकर उपस्थित रहें।