चंदौली: जन सहयोग सेवा संस्थान की ओर से रविवार को पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय स्थित रक्तकोश के प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान लगभग 30 लोगों ने रक्तदान किया शिविर का उद्घाटन चेयरमैन सुनील कुमार यादव उर्फ गुड्डू ने किया चेयरमैन सुनील यादव ने कहा कि रक्तदान महादान होता है। रक्तदान करने से शरीर को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए इससे किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है।
उन्होंने लोगों से अपील किया कि जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए रक्तदान अवश्य करें संस्था के अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी ने कहा कि जन सहयोग संस्थान का मुख्य उद्देश्य समाज के गरीब असहाय व कमजोर लोगों की मदद करना है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्था के द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार के जनहित का कार्य किया जाता है। श्री सोनी ने कहा कि रक्तदान करने से हाई ब्लड प्रेशर की समस्या उत्पन्न नहीं होती है इससे शरीर का रक्त चाप ठीक रहता है।
प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को हर छह माह के अंतराल पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए इससे किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है। इस अवसर पर चेयरमैन सुनील कुमार यादव ने रक्त वीरों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर ब्लड बैंक प्रभारी संजय कुमार, डॉक्टर दिनेश सिंह, हिमांशु वर्मा, लखेंद्र, अजीत सिंह, राहुल श्रीवास्तव, लाल बहादुर, रामसमुझ ठाकुर, विजय यादव, आशु चौहान, अभय गुप्ता, पीयूष गुप्ता, प्रियांशु वर्मा, दिलीप कुमार आदि उपस्थित रहे।