Breaking Chandauli: ह्यूमन राइट सी डब्लू ए ने कठौड़ी ग्राम पंचायत का किया निरीक्षण मिली बहुत सारी खामियां
चंदौली: नियामताबाद ब्लाक अन्तर्गत कठौड़ी ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय का ह्यूमन राइट सी डब्लू ए जिला सचिव अजीत प्रताप सिंह ने अचानक निरीक्षण किया।जिसमें शौचालय का नियमित नहीं खुलना समूह की महिलाओं का साफ सफाई के लिए नही आना साथ ही सफाई कर्मियों की अनुपस्थिति जैसी तमाम खामियां सामने आई। ह्यूमन राइट सी डब्लू ए जिला इकाई की पहल पर आज जिला सचिव अजीत प्रताप सिंह अचानक कठौड़ी ग्राम पंचायत में निर्मित सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण करने पहुंच गए।
वहां की महिलाओं और पुरुषों ने बताया कि सामुदायिक शौचालय का जब से निर्माण हुआ है तब से अब तक यह शौचालय ग्रामीणों को शौच जाने के लिए खुला ही नहीं। बल्कि उसके विपरीत यहां नियुक्त समूह की महिलाएं समय-समय पर आती हैं और अपना मानदेय प्राप्त करने के लिए सिर्फ फोटो खिंचवा कर चली जाती हैं। और ग्रामीणों ने यह भी बताया की यहां दो सफाई कर्मियों की नियुक्ति है पर कोई भी सफाई के लिए गांव में नही आता है साथ ही कुछ महिलाओं ने अपना कच्चा घर दिखाते हुई प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास के लिए भी शिकायत किया। जिला सचिव ने इस सम्बंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए ग्राम प्रधान कमलेश बिंद को फोन लगाया तो उन्होंने फोन उठाना उचित नही समझा।
जिला सचिव अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि बड़ी मुश्किल से सेक्रेटरी आर बी यादव और एडीओ पंचायत मनोज सिंह से इस सम्बंध में मेरे द्वारा फोन करने पर कोई सन्तोष जनक जवाब नहीं दिया गया। इसलिए ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए ह्यूमन राइट सी डब्लू ए द्वारा इस सम्बंध में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखकर जांच कर उचित कार्यवाही के लिए निवेदन किया जाएगा जिससे वहां के ग्रामीणों को उनकी समस्याओं से निजात मिल सके।