सकलडीहा: डीएलएड प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा आज 3 जुलाई से 8 जुलाई 2023 तक सम्पादित कराईं जायगी। इसकी जानकारी देते हुए डायट प्राचार्या डा० माया सिंह ने दी परीक्षा के विषय में डायट प्राचार्या ने बताया कि जनपद चंदौली के निजी और डायट के डी०एल०एड० प्रशिक्षुओं की परीक्षा का आयोजन महेंद्र टेक्निकल इण्टर कालेज चंदौली और सकलडीहा इण्टर कालेज सकलडीहा मे कराया जायेगा। जनपद मे कुल 920 प्रशिक्षणर्थियो का परीक्षा होना है जिसमें महिंद्रा इंटर कॉलेज में 420 एवं सकलडीहा इंटर कॉलेज में 500 परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
डायट परीक्षा केंद्र में प्रथम सेमेस्टर का 3 जुलाई से 5 जुलाई 2023 तक और तृतीय सेमेस्टर का 6 जुलाई से 8 जुलाई 2024 तक सम्पादित कराई जाएगी। दोनों सेमेस्टर का प्रश्न पत्र जिलाधिकारी महोदय द्वारा नामित टीम नायब तहसीलदार, वरिष्ठ कोषाधिकारी एवं वरिष्ठ प्रवक्ता द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच ट्रेजरी के डबल लाक में प्रश्न पत्र रखा जायेगा। वरिष्ठ प्रवक्ता श्री मती प्रिया पाण्डेय, परीक्षा प्रभारी श्री राजेश कुमार सिंह, डा० रोशन सिंह, जयन्त कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह, लिली श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।