Breaking Chandauli: श्रावण मास को लेकर अधिकारियों ने लिया जायजा, श्रद्धालु की सुविधा को लेकर किए जाएंगे व्यापक इंतजाम- एसडीएम
सकलडीहा: आगामी श्रावण मास की तैयारियों को लेकर अधिकारियों ने बरठी स्थित बाबा कालेश्वर नाथ मंदिर परिसर का जायजा लिया। वही मंदिर समिति संग बैठक कर विभिन्न पहलुओ पर जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार आगामी श्रवण मास पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है। किसी भी तरह की दुर्व्यवस्था उत्पन्न न हो इसके लिए अधिकारियों ने पहले से ही अपनी कमर कस ली है।
मंदिर परिसर का एसडीएम मनोज पाठक सीओ राजेश कुमार राय बीडीओ अरुण कुमार पाण्डेय द्वारा सावन के प्रथम सोमवार को कांवरियों की भारी भीड़ के मद्देनजर हुई तैयारियों का जायजा लेने रविवार को स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्रद्धालुओं के पूजन अर्चन, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम, चौकशी बरतने हेतु सीसीटीवी कैमरा, प्रवेश एव निकास द्वार एवं मंदिर परिसर की व्यापक व्यवस्था को लेकर जानकारी प्राप्त किया।
बाबा कालेश्वर नाथ मंदिर काशी विश्वनाथ ट्रस्ट से जुड़ा हुआ है वहीं आस-पास के गांव से तीन दिवसीय मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो इसके लिए स्थानीय अधिकारियों ने जानकारी हासिल कर व्यापक इंतजाम करने की बात कही इस मौके पर कोतवाल विमलेश कुमार मौर्य, खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार पांडे, लेखपाल पूजा वर्मा, मंदिर पुजारी सी बी पाण्डेय, स्थानीय गणमान्य मौजूद रहे।