Breaking Chandauli: लूना सवार युवक की ट्रक के चपेट में आने से हुई मौत
चंदौली: चंदौली नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 आजाद नगर निवासी शिवमंगल प्रसाद केसरी गुरुवार प्रातः गहमर स्थित मां कामाख्या देवी दर्शन के लिए अपने मित्रों संघ बाइक से गया था। मां कामाख्या देवी दर्शन कर वापस आते समय कंदवा थाना क्षेत्र के धनिया गांव के समीप सैयदराजा जमानिया मार्ग पर ट्रक ओवरटेक करते समय अचानक ट्रक की चपेट में आ गया। जिससे घटनास्थल पर ही उस की दर्दनाक मौत हो गई। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
घटना की जानकारी पर परिजनों सहित मोहल्ले में हड़कंप मच गया बताते चलें कि नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 आजाद नगर निवासी सतनारायण केसरी उर्फ मुसे के इकलौता पुत्र शिवमंगल प्रसाद केसरी 28 वर्ष गुरुवार की सुबह अपने मित्रों संग लूना से गहमर स्थित मां कामाख्या देवी दर्शन पूजन के लिए गया था वापस लौटते समय सैयदराजा जमानिया मार्ग पर स्थित धनिया गांव के समीप ओवरटेक करते समय अचानक ट्रक के पहिए के नीचे आ गया इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई साथ में दूसरी बाइक से चल रहे मित्रों ने शव की शिनाख्त की साथ ही घटना की सूचना परिजनों को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। मृतक तीन बहनों में एक भाई था उसकी 1 वर्ष पूर्व शादी हुई थी पत्नी 8 माह की गर्भवती थी। पति के मौत की खबर सुनकर पत्नी सहित परिजनों में चीख-पुकार के साथ हड़कम मच गई। जिला चिकित्सालय स्थित पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचते ही नगर वासियों की भीड़ जुट गई। शव का पंचनामा कर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।