पीडीडीयू नगर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर इस्लामपुर में इस्लामपुर क्रिकेट क्लब द्वारा चल रहे क्रिकेट मैच प्रतियोगिता के फाइनल मैच में दिग्घि चंदौली की टीम ने मारी बाजी। बेचुपुर की मजबूत टीम फाइनल के मजबूत दावेदार होने के बावजूद भी रोमांचक हार का सामना करते हुए उपविजेता ही बन सकी। इस टूर्नामेंट के फाइनल विजेता को आयोजक क्लब द्वारा विजयी ट्राफी और नगद 8,000 रूपए पुरस्कार में दिए गए जबकि उपविजेता टीम को उप विजेता ट्राफी और नगद 5,000 रूपए से ही संतोष करना पड़ा।
इस कार्यक्रम में अतिथि विशेष मजहर भाई, सोशल ऐक्टिविस्ट सतनाम सिंह, राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी शब्बीर अहमद जी रहे। सम्मानित अतिथि में पिता टीम के संरक्षक चंद्रभूषण मिश्र कौशिक, महासचिव राजेश गुप्ता, सभासद अफताब कुरैशी, एडवोकेट अविनाश, पूर्व सभासद आबिद अली, रामविलास, गोविंद जानेसार खान, पप्पू खान रहे। दर्शक दीर्घ से क्रिकेट प्रेमियों ने अतिथियों का तालियों के साथ अभिवादन किया। वही खिलाड़ियों का मैदान में जोरदार स्वागत हुआ।
इस टूर्नामेंट को सफल कराने में तनवीर भाई एवं साथियों का प्रमुख भूमिका रहा वही नगर की बहुचर्चित संस्था पिता टीम के अध्यक्ष सतनाम सिंह (सोशल ऐक्टिविस्ट) के हाथों विजय टीम को विजय ट्राफी दिया गया। जब की अन्य अतिथियों द्वारा क्रमशः खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किया गया। रेहान, रुस्तम, सुनील, अफताब मोनू के साथ मैच का संचालन करते हुए कमेंट्री तारीख अवतार के द्वारा किया गया। दिग्घी की टीम की तरफ से सलमान, गोलू, तौफिक आशीष तथा बेचुपुर मुगलसराय की टीम की तरफ से शंभू आदि, सत्यम ने बेहद उम्दा प्रदर्शन किया गया।