Breaking Chandauli: धूप से बचाव को लेकर व्यापार मंडल ने सकलडीहा कोतवाली में वस्त्र किया भेंट
सकलडीहा: आम जनमानस की सेवा में 24 घंटे तत्पर रहने वाले पुलिसकर्मियों के लिए आम जनमानस की संवेदनाएं जरूरी हैं क्योंकि आम जनमानस की सुरक्षा को लेकर पुलिसकर्मी अपने परिवार एवं त्योहारों का बलिदान कर हमेशा मुस्तैद रहते हैं इसी क्रम में व्यापार मंडल ने दिन शुक्रवार को सकलडीहा कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मियों को धूप से बचाव को लेकर वस्त्र उपहार स्वरूप भेंट किया।
व्यापार मंडल अध्यक्ष सत्यप्रकाश गुप्ता की अगुवाई में ग्राम प्रधानपति राजेश सेठ सहित व्यापारियों ने कोतवाली सकलडीहा में तैनात पुलिसकर्मियों को चिलचिलाती धूप से बचाव को लेकर 40 पीस खादी गमछा उपहार स्वरूप भेंट किया। जिस पर कोतवाल द्वारा व्यापार मंडल का आभार व्यक्त किया गया। व्यापार मंडल अध्यक्ष सत्य प्रकाश गुप्ता ने कहा कि विभिन्न परिस्थितियों में पुलिसकर्मी हमेशा आम जनमानस की सेवा में 24 घंटे सदैव तत्पर रहती है।
सकलडीहा प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार मौर्य के कार्यो को लेकर व्यापार मंडल ने सराहना की गौरतलब हो कि चंदौली पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के प्रयास से जनपद में पुलिसिंग के तहत पुलिस और आम जनता के बीच मित्रवत संबंध बनाने को लेकर लगातार प्रयास किये जा रहे है। जिससे की पूरे जनपद में आम जनमानस में एक अलग संदेश पहुंच सके।