पीडीडीयू नगर: ललित कलाओं को समर्पित सामाजिक एवम सांस्कृतिक सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सुर सरिता संस्था द्वारा सफलता के 25 वे वर्ष में भी चलाए जा रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित मैनाताली पुलिस चौकी के समीप ब्रह्मर्षि देवराहा बाबा स्कूल के प्रांगण में निशुल्क 47 दिवसीय ग्रीष्मकालीन रंग कार्यशाला प्रशिक्षण शिविर में आज सिलाई की प्रतियोगिता कराई गई। जिसमे कुल 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया है।
कार्यक्रम अतिथि संतोष कुमार गुप्ता व वाचस्पति साहू समाज सेवी ने सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा की निरंतर 25 साल किसी संस्था को चलाना बहुत ही बड़ी बात होती है। यहां आप लोगो को शिक्षा निशुल्क दिया जा रहा है। इसका आप लोग अधिक से अधिक लाभ उठाए और सीखने के बाद आप लोग अपने भविष्य में जीवोपारजन का साधन भी बना सकती है। सुर सरिता संस्था आप के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने के साथ साथ मंच भी प्रदान करती है।
प्रथम द्वितीय तृतीय अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभागी का नाम प्रशिक्षिका गीता कुमारी मौर्य ने अपने पास सुरक्षित रख लिया है। रंग कार्यशाला का “दो दिवसीय सांस्कृतिक समापन समारोह” में मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा विजई प्रतिभागियों को अग्रवाल सेवा संस्थान के मंच पर प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। संचालन भजन गायक अशोक सिद्धार्थ केसरवानी सुर सरिता संस्था सचिव, जिलाध्यक्ष चंदौली, राष्ट्रीय संगठन मंत्री व प्रदेश मंत्री केसरवानी वैश्य समाज उत्तर प्रदेश ने किया।।