पीडीडीयू नगर: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक डे के अवसर पर जिला ओलंपिक संघ चंदौली द्वारा दिन शुक्रवार को सद्भावना दौड़ का आयोजन किया गया। सद्भावना दौड़ का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्रीड़ा भारती जिला अध्यक्ष डॉ आनंद श्रीवास्तव के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। जिला ओलंपिक संघ चंदौली के सचिव पी पी यादव ने बताया कि सद्भावना दौड़ पीडीडीयू नगर जी टी रोड स्थित राव साहब का ढाबा से शुरू होकर सुभाष पार्क तक जाकर वापस राव साहब के ढाबा पर खत्म हुई।
ओलंपिक संघ चंदौली के कार्यक्रम में विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी वह खिलाड़ी मौजूद रहे सभी सदस्यों को जिला ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष शरद प्रताप राव के द्वारा सद्भावना दौड़ प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी व पदाधिकारियों को सर्टिफिकेट व स्पोर्ट्स कैप दिया गया। कार्यक्रम में मनोज कुमार पांडे, शालिनी सिंह, देव आनंद, राजेश यादव, अशोक केसरी, वीरेंद्र आर्य, दीपू कुमार, राकेश विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।