चंदौली: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद के विभिन्न स्थानों पर प्रातः काल के ही योग शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में जनपद वासियों ने योगाभ्यास किया साथ ही उपस्थित जनप्रतिनिधियों व योग शिक्षकों ने आम जनमानस को योग के प्रति जागरूक किया बताते चलें कि नवा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बुधवार के प्रातः काल जनपद सहित मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज के परिसर में जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी सहित योग शिक्षकों ने आमजन मानस को योग की बारीकियों से अवगत कराया।
प्रातः काल 6:00 बजे से महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज परिसर में योगाभ्यास की शुरुआत की गई। इस दौरान उपस्थित लोगों ने विभिन्न प्रकार की योग क्रियाओं का अभ्यास किया जिला अधिकारी निखिल टी फुंडे ने कहा कि योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें इससे शरीर स्वस्थ रहता है साथ ही पूरे दिन शरीर ऊर्जावान बना रहता है। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने कहा कि योग शरीर को स्वस्थ रखने में लाभप्रद होता है प्रातः काल कम से कम एक घंटा योगाभ्यास अवश्य करना चाहिए।
वहीं दूसरी तरफ छत्रधारी पीजी कॉलेज सदलपुरा में मुख्य अतिथि भारी उद्योग मंत्री व सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडे ने योगाभ्यास शिविर की शुरुआत की इस दौरान उपस्थित शिक्षकों ने विभिन्न प्रकार की योग क्रियाओं का अभ्यास कराया सांसद डॉक्टर महेंद्रनाथ पांडे ने कहा कि योगाभ्यास को अपनी दिनचर्या में शामिल करें इससे मन और मस्तिष्क के साथ शरीर स्वस्थ रहता है। श्री पांडे ने कहा कि योग करने से कई प्रकार की बीमारियों का अंत हो जाता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को स्वस्थ बनाने के लिए विगत 9 वर्ष पूर्व योग को अंतरराष्ट्रीय पटल पर दर्ज कराया प्रधानमंत्री की प्रेरणा से आज पूरे विश्व में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत शुरू से ही पूरे विश्व को दिशा प्रदान करता रहा है। श्री पांडे ने जनपद वासियों से अपील किया कि प्रातः काल अपने व्यस्त समय से कुछ समय निकालकर योगाभ्यास अवश्य करें। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, सांसद मीडिया प्रभारी हरिवंश उपाध्याय, केएन पांडे, अवधेश सिंह, दिनेश सिंह, अरुण सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।