Breaking Chandauli: युवा भारत चंदौली और नागरिक सुरक्षा के तत्वाधान में अंतराष्ट्रीय योग दिवस के संदर्भ में योग जागरूकता रैली निकली
पीडीडीयू नगर: युवा भारत चंदौली और नागरिक सुरक्षा के तत्वाधान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में दिन रविवार को आगामी 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के संदर्भ में योग जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमे श्री सेवा सामाजिक संस्था के संथापक आदरणीय सतीश जिंदल जी और आदरणीय बड़े भाई चंद्रकांत तिवारी जी द्वारा झंडी दिखा के शिव मंदिर कैलाशपुरी से प्रारंभ की गई। 21 जून को चंदौली युवा भारत और नागरिक सुरक्षा द्वारा नक्षत्र लॉन में निशुल्क योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
जिसके मुख्य आयोजक आदरणीय श्री सतीश जिंदल जी “श्री सेवा सामाजिक संस्था” है। मुख्य अतिथि आदरणीय अंकुर अग्रवाल जी पुलिस अधीक्षक जनपद चंदौली द्वारा कार्यक्रम का शुभरारंभ किया जायेगा। योग शिविर प्रातः सुबह 5 बजे से 7 बजे तक नक्षत्र लॉन अलीनगर के प्रांगण किया जाना है। युवा भारत चंदौली के मनु गुप्ता जी ने कहा कि सभी नगरवासी ज्यादा से ज्यादा इस योग महोत्सव में भाग ले सकते है। कार्यक्रम स्थल में पहुंच कर योग महोत्सव का आनंद लें और सफल बनाने में सहयोग करें।