Image Slider
Image 2 Image 2 Image 2
चंदौली

Breaking Chandauli: डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार व शिविर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने सांसद के खिलाफ खोला मोर्चा

चंदौली: जनपद चंदौली सृजन के बाद से लेकर आज तक सपा, बसपा वह भाजपा की सरकार ने जनपद के विकास को लेकर उदासीनता बरती है जबकि विगत कई वर्षों से डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार वह शिविर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं द्वारा लंबे समय तक आंदोलन चलाया गया लेकिन हर बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा जनपद मुख्यालय के विकास का आश्वासन भी दिया गया। अधिवक्ता समाज सब के हितों की लड़ाई लंबे समय से लड़ रही है। यहां किसी राजनीतिक लाभ या व्यक्तिगत लाभ की लड़ाई नहीं है बल्कि यह जनपद मुख्यालय और जनपद वासियों के हित की लड़ाई लड़ी जा रही है।

विगत 9 वर्षों से भारी उद्योग मंत्री व सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडे जनपद का प्रतिनिधित्व कर रहे है लेकिन आज तक उद्योग मंत्री होते हुए भी चंदौली के लिए एक भी उद्योग की व्यवस्था नहीं की यदि सांसद द्वारा जनपद में उद्योग लगाया गया होता यहां के युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होते उक्त बातें बुधवार को डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के सभागार में पूर्व महामंत्री व प्रदेश उपाध्यक्ष राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना जन्मेजय सिंह ने कहा कि सांसद डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे द्वारा लोकसभा चुनाव से पूर्व अधिवक्ताओं से वादा किया गया था कि लोकसभा चुनाव के पश्चात आप सभी लोगों की मांगों को शीघ्र पूर्व किया जाएगा लेकिन सांसद द्वारा दूसरे कार्यकाल का लगभग 4 वर्ष से अधिक का समय बीत चुका है।

आज तक जिला मुख्यालय के समस्याओं का समाधान नहीं कराया गया। उन्होंने कहा कि यदि 1 माह के अंदर समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो बार एसोसिएशन के लोग प्रतिदिन जनप्रतिनिधियों का पुतला दहन करने के साथ ही जनपद के 5 गांव का भ्रमण कर इनकी नाकामियों से लोगों को अवगत कराएंगे। अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने कहा कि यह आंदोलन मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान सिंह ने कहा कि अधिवक्ता समाज झूठे आश्वासन से अजीत आ चुका है। आर पार की लड़ाई शुरू करने का समय आ गया है।

महामंत्री राज बहादुर सिंह उर्फ ट्विंकल सिंह ने कहा कि बार एसोसिएशन द्वारा 1 माह बाद वृहद स्तर पर आंदोलन शुरू की जाएगी यदि हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो अधिवक्ता समाज जनहित के मुद्दे को लेकर आर पार की लड़ाई लड़ने को अब तैयार है क्योंकि विगत कई वर्षों से जनप्रतिनिधि व अधिकारियों के झूठे आश्वासन सभी लोग प्राप्त हो चुके हैं। विकास की बात करने वाले सांसद द्वारा जिला मुख्यालय पर आज तक के शौचालय को छोड़कर अन्य किसी प्रकार का विकास नहीं किया गया है। सिर्फ योगी और मोदी के नाम पर जन भावनाओं के साथ खिलवाड़ हो रहा है। लेकिन अब बार एसोसिएशन किसी के महाकाव्य और झूठे आश्वासन देना पढ़कर जनहित के मुद्दों पर संघर्ष करेगी। श्री सिंह ने कहा कि यह हम लोगों का कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है और ना ही किसी दल या प्रतिनिधि से हमारा कोई मुकाबला है हम सिर्फ अपने अधिकार और हक की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं।

Sandeep Nigam

पूर्वांचल समाचार का मुख्य उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना व असहाय गरीब को न्याय दिलाना जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है। पूर्वांचल समाचार न्यूज पोर्टल के माध्यम से फ़ेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब लिंक पर न्यूज़ का कार्य करते हुए सबसे अधिक आस्था के साथ सामाजिक कार्य मे सदैव समर्पित रहने का कार्य करता है। विज्ञापन व सभी तरह के समाचार के लिए संपर्क कर सकते है। व्हाट्सएप नंबर: 9198939898 इस बेबसाइट को बढ़ाने के लिए शेयर और सस्क्राइब कर आप अपना योगदान जरूर दे धन्यवाद।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page