पीडीडीयू नगर: तीस दिवशीय समर कैंप जो पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के कैलाशपुरी स्थित एक योगा एकेडमी में चल रहा है। जिसमे नगर की तीन सामाजिक संस्थाएं संयुक्त रूप से संचालित कर रहे हैं। चढ़दीकला कार सेवा संस्था एवं न्यू ग्लोबल रिसर्च फाउंडेशन साथ ही भगीरथ योगा एकेडमी द्वारा आज दिन रविवार को आयोजित समर कैंप के 21 दिन पूर्ण होने पर बच्चों ने कला का प्रदर्शन, बच्चियों द्वारा दुल्हन प्रतियोगित का कार्यक्रम करते हुए बच्चों ने खूब धमाल मचाया।
आज तीस दिवशीय समर कैंप में मुख्य अतिथि के रूप में सभासद रमेश चौहान, विशिष्ठ अतिथि श्री प्रमोद कुमार सिंह प्रधानाचार्य बीपीएस स्कूल नौबतपुर, मिस पदमा सिंह उपप्रधानाचार्या एमडीएस स्कूल चन्दौली, श्रीमती विनीता अग्रहरी समाज सेविका, रवनीत सिंह प्रतिनिधि चढ़दीकला कार सेवा संस्था, श्री रवि प्रसाद कला शिक्षक एसआरवीएस, श्री अजय कुमार अकेला शिक्षक/गज़ल गायक यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल का आगमन हुआ। इस कार्यक्रम में तीनों संस्थाओं के पदाधिकारियों सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे।