पीडीडीयू नगर: एसडीएम अविनाश कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अलीनगर थाना क्षेत्र के गोधना हाईवे चौराहा से गोधना मोड़ तक संचालित निजी अस्पतालों पर छापेमारी किया। चंदौली में चार निजी अस्पताल सील स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मारा छापा, जहां अस्पतालों में मिली भारी अनियमिता एक अस्पताल पर एफआईआर भी दर्ज हुआ।
स्वास्थ्य विभाग जांच टीम सबसे पहले गोधना हाईवे चौराहा के समीप चरक हॉस्पिटल पहुंची। अस्पताल संचालक से पंजीकरण से संबंधित कागजात नहीं दिखा सका। वही हिमांशु हॉस्पिटल, रामा फ्रैक्चर हॉस्पिटल और धन्वंतरि हॉस्पिटल में भारी अनियमितता मिली। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चारों अस्पतालों को सील कर दिया। इसके बाद टीम ओम साईंबाबा हॉस्पिटल पहुंची।
ओम साईंबाबा हॉस्पिटल संचालक अस्पताल के बाहर से ताला बंद कर फरार हो गया। जब हॉस्पिटल को खुलवाकर जांच की गई तो उसमें मरीज भर्ती पाए गए। अस्पताल में कोई भी स्टाफ नहीं मिला। एसडीएम ने अस्पताल संचालक पर अलीनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराया।