Breaking Chandauli: भारतवर्षीय गोंड आदिवासी महासभा समिति की बैठक संपन्न
पीडीडीयू नगर: भारतवर्षीय गोंड आदिवासी महासभा समिति की बैठक केंद्र कार्यालय परशुरामपुर में संपन्न हुई जिसमें वक्ताओं ने कहां की बिरसा मुंडा का जन्म 15 नवंबर 1875 को झारखंड राज्य के रांची जिला में सुगना करमी दंपति परिवार में हुआ था। बिरसा मुंडा का आंदोलन धरती के आबा महान स्वतंत्रता सेनानी अहिंसा वादी समाज सुधारक व उनका जन्म आंदोलन ब्रिटिश सरकार के विरुद्ध अल गुलाल क्रांति आदिवासी जातियों को लेकर अपने जल, जंगल, जमीन के रक्षा के लिए आंदोलन चलाया गया था।
सामंतवादी इत्यादि के खिलाफ जन आंदोलन में गोंड मुंडा और आदिवासी को लेकर 1899 में बिरसा मुंडा के नेतृत्व में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर विद्रोह का ऐलान किया। हजारों आदिवासी तीर, तलवार, कुल्हाड़ी सहित अन्य हथियार के साथ पुलिस थाने को घेर लिया। इनके खिलाफ विदेशियों ने गिरफ्तारी का वारंट जारी किया। गिरफ्तारी का वारंट जारी करते ही महामारी के चलते 9 जून 1900 को जेल में ही इनकी मृत्यु हो गई। इनके मरने के बाद देश में जन आंदोलन छिड़ गया।
भारतवर्षीय गोंड आदिवासी महासभा बैठक की अध्यक्षता रविशंकर जिलाध्यक्ष व संचालन संतोष कुमार ने किया। सभा में मुख्य रुप से श्री कृष्ण गोंड, डॉक्टर उमेश चंद्र गोंड, प्यारेलाल, कपिल देव ऋषि गोंड, पारसनाथ, सुरेश प्रसाद, मिठाई लाल, रामाधार, पंकज गोंड, सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।