Breaking Chandauli: पोखरे की विकराल समस्या को लेकर नगर पालिका ईओ के खिलाफ आक्रोशित जनता बैठी धरने पर
पीडीडीयू नगर: मुगलचक वार्ड नंबर 9 के पोखरे व तालाब के विकराल समस्या को लेकर नगर पालिका में आक्रोशित जनता बैठी धरने पर पिछले 2 महीने से ईओ के लापरवाही बरतने पर जनता की समस्या को अनदेखा किए जाने को लेकर आक्रोशित अलीनगर वार्ड नंबर 9 की जनता ने पीडीडीयू नगर पालिका का घेराव किया और जमकर अधिशासी अधिकारी मुर्दाबाद व नगर पालिका प्रशासन मुर्दाबाद का नारा लगाया और वही घंटो तक अपने मांग को लेकर तीखी धूप में धरने पर बैठ गई। जहा काफी संख्या में महिलाएं, पुरुष एवम बुजुर्ग ने नगर पालिका प्रशासन के गलत कार्यों का विरोध जताया।
इसके पूर्व में मुगलचक वार्ड नंबर 09 में तालाब व पोखरा को लेकर ईओ को पत्रक सौंपा गया था। जिस पोखरे पर सभी धर्मो के लोगो का पूजा पाठ में काफी जुड़ाव बना रहता है। छठ, जुतिया, दिवाली, व समाज के लोगों के घर मृत्यु होने पर पोखरे के बने घाट पर पीपल वृक्ष पर घंट बांधकर घाट पर पिंड दान व नहाने की प्रथा व धार्मिक अनुष्ठान हेतु सदियों से आम जनमानस द्वारा प्रयोग किया जाता रहा है।
जिस पोखरे को नगर पालिका परिषद द्वारा मछली पालन हेतु टेंडर के माध्यम से 10 वर्ष के लिए टेंडर आवंटित कर दिया गया है। जिसका नतीजा यह हुआ कि वहा के आस पास कि आम जनता को कई बड़ी विकराल समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पोखरा के वर्तमान ठेकेदार द्वारा मछली निकालने के नाम पर पूरे पोखरे का पूरा पानी निकाल कर सुखवा दिया गया जो पूरी तरह से नियम विरुद्ध था। जिसका नतीजा यह हुआ कि पोखरे को सूखने की वजह से बहुत सारी मछलीया पानी के अभाव में मर गई जिसके बदबू से गंभीर बीमारियां फैलने की आशंका से आस पास के इलाके में लोगो जीना मुहाल हो गया।
जनता द्वारा तीन महीने पूर्व जिसकी शिकायत नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी कृष्ण चंद को की थी। शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं होने पर वार्ड वासियों ने मुगलसराय विधायक रमेश जयसवाल को अवगत कराते हुए मौके का निरक्षण भी कराया जिसके बाद भी कोई निदान नहीं निकला। तालाब व नाले से भर रहे पोखरे के पानी की समस्या को लेकर कोई कार्यवाही नगर पालिका द्वारा नहीं की गई। महीनो बीतने के बाद समाज के लोगों ने खुद ही सफाई कराने का बीड़ा उठाया आज वर्तमान समय में पोखरा के आस पास के नाले के गंदे पानी को पोखरा में भरा जा रहा है।
वार्ड वासी अपने मांग को लेकर पीडीडीयू नगर पालिका में घंटो तक धूप में धरने पर बैठे मुगलचक वार्ड नंबर 9 की जनता ने पोखरे की जांचकरा कर ठेकेदार के ऊपर आवश्यक कार्यवाही की जाए साथ ही तालाब व नाले के पानी को रोककर पोखरे के इस विकराल समस्या को दूर करने हेतु नाले के गंदे पानी को निकाल कर पोखरे को साफ सुथरा कराकर मिट्टी की क्यारी बनाया जाए साफ सुथरा जल से पोखरे की भराई कराई जाए। इन सब मांगो को लेकर आक्रोशित जनता ने धरने पर बैठने का काम किया।
अधिशासी अधिकारी द्वारा आक्रोशित जनता को शांत कराया और आश्वासन दिया की अगले दिन से पोखरे के इस समस्या से निजात दिलाए जाने का काम प्रारंभ होगा। मौके पर उपस्थित अभिजीत यादव, जयकिशन गोंड, हिंदू युवा वाहिनी जिला उपाध्यक्ष विकास शर्मा, सभासद प्रतिनिधि भरत चौहान, गोलू गुप्ता, मोती जायसवाल, रंजीत निगम, सुमित जायसवाल, संजय गुप्ता, अरविंद सिंह, गोलू जायसवाल, बिनोद निगम, बसंत जायसवाल, राजा, आशू शर्मा, विजय शंकर, बचाऊ ठठेरा, मेराज अली, रोशन, सोनू, राहुल, विकास, गोलू पांडेय, संतोष, निर्मल सेठ, गोलू गुप्ता, लकी, मयंक सेठ, मनीष जायसवाल, आशीष, माधुरी देवी, कलावती देवी, मीनू देवी, कमला देवी, विमला देवी सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।