
पीडीडीयू नगर: सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सफलता के 25 वे वर्ष में सामाजिक एवम सांस्कृतिक सुर सरिता संस्था का निशुल्क 47 दिवसीय ग्रीष्म कालीन रंग कार्यशाला प्रशिक्षण शिविर (समर कैम्प) कूड़ा बाजार मैनाताली पुलिस चौकी के समीप ब्रम्हर्षि देवरहा बाबा स्कूल में सुबह 8.30 से 11.30 वेस्टर्न डांस चंदीप चाहत कुशवाहा, 11.30 से 1.00 भरतनाट्यम डांस कु0 दीपाली, 7.30 से 9.00 सिलाई व क्रियेटिव पेंटिग कु0 गीता मौर्या, 9.00 से 10.00 रचे हाथ मेंहदी कु0 श्रेया केसरी, 9.00 से 10.00 पेंटिंग कु0 आरती, 10.00 से 11.00 ब्यूटीशियन पूजा केशरी, 10.00 से 11.00 गीत संगीत अशोक सिद्धार्थ, समय निर्धारित कर प्रशिक्षण प्रारंभ कर दिया गया है। फॉर्म गल्ला मण्डी मसाला चक्की गली सुर सरिता संस्था कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। उपरोक्त जानकारी गायक अशोक सिद्धार्थ केसरवानी सुर सरिता संस्था सचिव, जिलाध्यक्ष चंदौली, राष्ट्रीय संगठन मंत्री व प्रदेश मंत्री केसरवानी वैश्य समाज उत्तर प्रदेश ने दिया है।