चंदौली: यथार्थ नर्सिंग कालेज के छात्र-छात्राओं ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर निकाली रैली तम्बाकू सेहत के लिए कितना खतरनाक है ये जानते हुए भी लोग इसके इस्तेमाल से परहेज नहीं करते। ऐसे में सेहत पर पड़ने वाले इसके खराब प्रभावों के बारे में जागरुकता बढ़ाने और दुनिया भर में तम्बाकू के इस्तेमाल को कम या बंद करने के लिए हर साल 31 मई को ‘वर्ल्ड नो टोबैको डे’ यानी विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जाता है।
तम्बाकू न केवल इसे उगाने और खाने वालों की सेहत पर बुरा असर डालता है। बल्कि ये पर्यावरण के लिहाज से भी काफी नुकसानदायक है क्योंकि ये डिफॉरेस्टेशन (पेड़ों की कटौती) को बढ़ावा देता है। तम्बाकू में खैनी, गुटखा और सुपारी जैसी चीजें शामिल हैं, जो जानलेवा होती हैं। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर यथार्थ नर्सिंग कालेज एण्ड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं एवं टीचर्स ने रैली निकाली।
रैली में छात्रों द्वारा तम्बाकू निषेध पर श्लोगन बनाकर जागरूक करते हुए रामपुर गांव में नुक्कड़ नाटक द्वारा तम्बाकू से होने वाले रोग एवं समस्याओ से अवगत कराया। इस अवसर पर प्रिंसिपल प्रो० जेनेट जे, डा० खुशबु यादव, वर्तिका सिंह, सूर्यकांत तिवारी, सोनी चौहान, शालिनी श्रीवास्तव, विशाल दुबे, प्रियांका दुबे, वन्दना पाठक, रिंकू मौर्या, अर्चना राज, अनुराधा प्रजापति, रीता पाल, पल्लवी यादव, विकास यादव, अभिषेक पाण्डेय, शेखर इत्यादि रहे।