चंदौली
Breaking Chandauli: नियमताबाद में गंगा दशहरा नदी पूजन का कार्यक्रम व गोष्ठी एवं पदयात्रा का कार्यक्रम संपन्न
पीडीडीयू नगर: नियामताबाद में ग्राम स्वराज मंच के बैनर तले एकल अभियान के सौजन्य से अंचल पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के अमृत सरोवर नियमताबाद में गंगा दशहरा नदी पूजन का कार्यक्रम व गोष्ठी एवं पदयात्रा का कार्यक्रम कराया गया। जिसमें मुख्य अतिथि यूनियन बैंक सरने के ब्रांच मैनेजर अजीत सिंह व पंकज पांडे जी ग्राम स्वराज मंच के अंचल अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव, अंचल अभियान प्रमुख यशवंत जी, ग्राम स्वराज मंच प्रमुख कांता प्रसाद जी, प्रशिक्षण प्रमुख अमरनाथ जी, संच प्रमुख चंद्रशेखर पाठक जी, दुर्गावती जी, कनक लता जी, चिंता, किरण, सुमन, आशा व अन्य सैकड़ों विद्यालय के आचार्य भाई-बहन द्वारा दीपोत्सव व पद्धति द्वारा पूजन किया गया।