Breaking Chandauli: बारातियों से भरी बस पलटने से लगभग आधा दर्जन लोग घायल

चंदौली: बारातियों से भरी बस पलटने से लगभग आधा दर्जन लोग घायल सड़क पर छात्रा को बचाने के चक्कर में बारातियों से भरी बस गड्ढे में पलटी बबुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत उत्तरौत गांव के पास सड़क किनारे गड्ढे में बारातियों से भरी बस पलटने से लगभग आधा दर्जन लोग घायल। बस में लगभग 50 से 55 लोग सवार थे। मौके पर मौजूद लोगों ने बस सवार और आस-पास के ग्रामीणों ने घायल बारातियों को बाहर निकाला।
इलिया क्षेत्र के संतराम चौहान की बारात बाबतपुर से इलीया वापस आ रही थी। वही आवारा कुत्तों ने एक छात्रा को सड़क पर दौड़ा लिया, छात्रा को बचाने के प्रयास में उत्तरौत गांव के पास बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। मौके पर घायलो की संख्या 6 घायल बारातियों को गंभीर चोटें आयीं हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे चकिया विधायक कैलाश खरवार के अलावा उपजिलाधिकारी चकिया व क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह पहुंच गए और घायलों के उपचार में मदद किया।