Breaking Chandauli: चिकित्सक के निधन की खबर पर क्षेत्रों में शोक की लहर
चंदौली: चंदौली के जाने-माने चिकित्सक डॉ एस ए मुजफ्फर डॉक्टर बबुआ का रविवार को जौनपुर में हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया उनके निधन की खबर सुनते ही नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई। नगर वासियों सहित शुभचिंतकों ने उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किया। डॉक्टर बबुआ नगर पंचायत वार्ड नंबर 14 गांधीनगर के निवासी थे। अपने पिता के बाद विरासत में मिली चिकित्सीय सेवा में अपना पूरा जीवन व्यतीत किया।
डॉक्टर बबुआ बच्चा रोग विशेषज्ञ बहुत ही जनप्रिय थे। डॉक्टर बबुआ सरल स्वाभाविक वह मृदुल व्यवहार के धनी व्यक्ति थे। निधन की खबर मिलते ही उनके पैतृक आवास पर शुभचिंतकों का तांता लगा रहा। देर शाम उनका शव आवास पर पहुंचते ही अंतिम दर्शन के लिए देर रात तक लोगों की भीड़ लगी रही। परिवारिक सूत्रों ने बताया कि सोमवार को वाराणसी स्थित फातमान रोड पर सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।