चंदौली: मुख्यालय स्थित आलोक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभागार में शनिवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ आनंद बहादुर ने बताया कि अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद के द्वारा विद्यालय को इंटरमीडिएट तक की मान्यता प्रदान की गई है। इंटरमीडिएट वाणिज्य वर्ग व विज्ञान वर्ग की शिक्षा नए सत्र से बच्चों को प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि इंटरमीडिएट की मान्यता प्राप्त करने के लिए विगत कई वर्षों से विद्यालय परिवार प्रयासरत रहा विगत वर्ष कोरोना कॉल के चलते मामला ठंडे बस्ते में चला गया था लेकिन पुनः प्रयास कर इंटरमीडिएट की मान्यता प्राप्त की गई है विद्यालय को इंटरमीडिएट तक की मान्यता प्राप्त होने पर शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है।
निदेशक डॉ आजाद बहादुर ने कहा कि हमारे विद्यालय के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर देश की सेवा में कार्यरत है। उन्होंने कहा कि हमारे विद्यालय में समय-समय पर प्रतियोगी परीक्षा के साथ ही विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है कहा कि इंटरमीडिएट तक की मान्यता प्राप्त होने से अब यहां के छात्र अपनी शिक्षा पूरी कर सकेंगे तत्पश्चात कॉलेज में प्रवेश करेंगे
उन्होंने बताया कि विद्यालय की स्थापना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अंचल के बच्चों को गुणवत्ता परक शिक्षा प्रदान कर उनका भविष्य उज्जवल बनाना है हमारा यह प्रयास सफल भी रहा है इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य आरती गुप्ता राजेश तिवारी अनिल श्रीवास्तव मनोज श्रीवास्तव चंद्रशेखर अभिषेक हरिशंकर ममता मुनक्का आलोक बहादुर सहित विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रही।