Breaking Chandauli: चंदौली की जनता जाम में त्रस्त, पुलिसकर्मी चालान करने में मस्त
चंदौली: चंदौली मुख्यालय स्थित सदर तहसील परिसर से लेकर जिला अस्पताल तक प्रतिदिन राहगीरों को जाम का सामना करना पड़ता है। जाम से निजात दिलाने में जिला प्रशासन अब तक नाकाम साबित हो रहा है। लोगों को तीखी धूप में घंटों खड़ा होकर इंतजार करना पड़ता है। जनप्रतिनिधियों वह अधिकारियों की उदासीनता से नगर वासियों में आक्रोश व्याप्त है।
जिला मुख्यालय के सर्विस रोड के दोनों तरफ आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। सोमवार को सदर तहसील परिसर सामने से लेकर जिला अस्पताल तक जाम लगा रहा इसके चलते वाहन सवार सहित पैदल राहगीरों को भी आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा सबसे ज्यादा परेशानी एंबुलेंस सवार मरीजों को हुई इमरजेंसी में अस्पताल जा रहे हैं मरीजों को घंटो तक जाम का सामना करना पड़ता है। जाम को समाप्त कराने में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहते है।
गाड़ियों के चालान के नाम पर एक्टिव नजर आती है पुलिस चालान का कोटा पूरा होते ही अपनी जिम्मेदारियों से भागते है पुलिसकर्मी। नगर वासियों का कहना है कि सर्विस रोड पर लगने वाले जाम का मुख्य कारण किनारे खड़ी दो पहिया वाहन वह चार पहिया वाहन है। नगर में पार्किंग की व्यवस्था ना होने के कारण अधिवक्ता ग्राहक सर्विस रोड के किनारे अपने वाहन खड़ा करने को विवश हैं। जिला प्रशासन को जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के चलते जनपद मुख्यालय पर लगने वाला जाम लोगों के लिए सिरदर्द साबित हो रहा है। नागरिकों ने जिला प्रशासन से जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।