पीडीडीयू नगर: सेंट्रल पब्लिक स्कूल ग्रुप द्वारा आयोजित इंटर स्कूल ब्रांच क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 के सीनियर, जूनियर व प्राइमरी टीम का फाइनल मैच रविवार को लोको ग्राउंड पर खेला गया। प्राइमरी टीम का फाइनल मैच साहुपुरी ब्रांच व परशुरामपुर ब्रांच के बीच खेला गया। मैच का शुभारंभ बंगाल क्रिकेट टीम के खिलाड़ी आदरणीय अरविंद सिंह चौहान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। यह एक बड़ा ही रोमांचक मैच था। फाइनल मैच दोनों टीम के बीच टाई हो गया जिसमें एक सुपर ओवर खेला गया, उसमें परशुरामपुर टीम ने जीत दर्ज कराई।
जूनियर टीम का मैच भी साहूपूरी टीम व परशुरामपुर टीम के बीच हुई। इस मैच में राष्ट्रीय जैवलिन थ्रो खिलाड़ी प्रफुल्ल सिंह व बॉक्सिंग खिलाड़ी गुलनाज, तस्मिन परवीन तथा कोबुडो मार्शल आर्ट्स नेशनल खिलाड़ी सपना अग्रहरि ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करके किया। इस मैच में भी परशुरामपुर टीम ने जीत दर्ज कराई। सबसे आखिर में सीनियर टीम का मैच हुआ जो चंदासी ब्रांच व परशुरामपुर ब्रांच की टीम के बीच हुआ। यह सबसे रोमांचक मैच था, जिसे क्रिकेट खिलाड़ी योगेंद्र यादव व अन्य लोगों ने परिचय प्राप्त कर शुरू कराया। इस मैच में भी परशुरामपुर ब्रांच ने जीत दर्ज कराया।
अतिथियों का स्वागत करते हुए सीपीएस ग्रुप के सीएमडी डॉ विनय कुमार वर्मा ने कहा कि यह मैच इंटर स्कूल ब्रांच प्रतियोगिता था। इससे एक फायदा यह हुआ कि भविष्य में दूसरे विद्यालयों से क्रिकेट मैच के लिए एक मजबूत टीम बनकर तैयार हुई है। सीपीएफ ग्रुप के स्पोर्ट्स इंचार्ज कुमार नन्दजी ने कहा कि सीपीएफ ग्रुप हर तरह के खेलों को बढ़ावा देता है और इस तरह के टूर्नामेंट भविष्य में भी होते रहेंगे।
इस मौके पर सीपीएस परशुरामपुर की प्रधानाचार्य विभा सिंह, साहूपुरी ब्रांच की इंचार्ज सपना पांडेय, चंदासी ब्रांच के प्रशासनिक अधिकारी अशोक कुमार सहित अर्जुन पांडे, कुमार रवि, शुभम कुमार, छाया तिवारी, निशा सिंह, मुकेश विश्वकर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे। मैच की कमेंट्री की भूमिका में सुकांतो घोष, अजय वर्मा रहे जबकि एंपायर की भूमिका में सज्जाद अली, आशीष श्रीवास्तव, मनोज पटेल ,अजीत कुमार रहे।