पीडीडीयू नगर: चार टीमों का लीजेंड टी ट्वेंटी क्रिकेट रविवार से बी पी स्कूल दुल्हीपुर मुगलसराय में शुरू हुआ। जिसमे बी एच यू स्टॉप ने ओल्ड स्टार चंदौली को नौ विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ओल्ड स्टार की टीम ने पांच विकेट पे 150 रन का स्कोर किया जिसमे दीपक यादव ने तेज 71 रन की पारी खेली जिसमे पांच छक्के और सात बाउंड्री शामिल थी। अटल ध्रुव ने चार बाउंड्री की मदद से 21 रन बनाए एस, हुसैन ने 19 रन की पारी खेली इनामू ने 11 रन बनाए।
बीएचयू स्टॉप टीम की तरफ से जे पी दो विकेट लिए दिनेश पाल और फैजी अहमद ने एक-एक विकेट लिया जवाब में अंतिम समय में लचर प्रदर्शन करके ओल्ड स्टार ने मैच को गवा दिया। बनारस की तरफ से जे पी ने नाबाद 48 रन सात चौकों की मदद से बनाए अभिषेक ने 29 रन बनाए जबकि शमशेर सिंह ओपनर बल्लेबाज ने तेज 22 रन में पांच बाउंड्री लगाए टीम ने 18 ओवर में ही 151 रन बना के मैच जीत लिया। अटल ने एक विकेट लिया।
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जेपी सोनकर को दिया गया। अंपायर दीपक वर्मा और मल्लू व रेफरी असद अब्बास थे। इसके पहले दोनो टीमों ने डी ए वी कॉलेज बनारस के क्रिकेट कोच रामलाल यादव के निधन पे दो मिनट का मौन रखा और श्रद्धांजलि अर्पित किया। आयोजक शोएब हुसैन ने बताया कि ये क्रिकेट प्रतियोगिता सिर्फ रविवार और छुट्टी के दिन होगी।