सैयदराजा: नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना चंदौली मुख्यालय स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के परिसर में प्रातः काल 8:00 बजे से शुरू हुई। इस दौरान भाजपा समर्थित प्रत्याशी रीता देवी पत्नी विशाल मद्धेशिया वह निर्दलीय प्रत्याशी इशरत खातून के बीच प्रथम चक्र से ही कड़ी टक्कर बनी रही अंतिम चक्र में भारतीय जनता पार्टी द्वारा समर्थित प्रत्याशी रीता देवी ने इशरत खातून को 934 मतों से हराकर नगर पंचायत की कुर्सी पर कब्जा जमाया।
नगर पंचायत सैयदराजा से भाजपा समर्थित प्रत्याशी रीता देवी व निर्दल प्रत्याशी इशरत खातून के बीच दिलचस्प मुकाबला देखा गया। अंतिम चक्र की गणना में भाजपा समर्थित प्रत्याशी रीता देवी को 3983 मत प्राप्त हुआ। निर्दलीय प्रत्याशी इशरत खातून को 3049 मत मिला इस प्रकार भाजपा प्रत्याशी निर्दलीय प्रत्याशी को 934 मतों के भारी अंतर से पराजित किया। वहीं तीसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी रूबी कुमारी को 2794 मत प्राप्त हुआ।
वैध मतों की संख्या 10522 व खारिज मतों की संख्या 408 रही भाजपा समर्थित प्रत्याशी रीता देवी के विजेता घोषित होते ही समर्थकों में हर्ष की लहर दौड़ गई। इस दौरान उत्साही कार्यकर्ताओं ने रीता देवी का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया सुरक्षा की दृष्टि से मतगणना स्थल पर डीएम व एसपी लगातार भ्रमण करते रहे। वही क्षेत्राधिकारी रामवीर सिंह व प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस व पीएसी के जवान तैनात रहे।