Breaking Chandauli: चन्दौली की धरती पर हुआ क्षत्रिय महासभा का महाकुंभ
चन्दौली: जनपद चन्दौली अन्तर्गत ग्राम सदलपुरा क्षेत्र में छ्त्रधारी सिंह महाविद्यालय के परिसर में क्षत्रिय समाज का महाकुंभ का आयोजन हुआ। चन्दौली की धरती पर हुआ क्षत्रिय महासभा का महाकुंभ के इस कार्यक्रम में क्षत्रिय समाज के वरिष्ठ नागरिकों के साथ साथ युवाओं ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर अवनीश सिंह, लोकप्रिय सैयदराजा विधायक भाजपा विधायक सुशील सिंह, पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू, विधान परिषद् सदस्य विनीत सिंह, विधान परिषद् सदस्य बृजेश सिंह के पुत्र सिद्धार्थ सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम के आयोजक अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र प्रताप सिंह ने पूरे हर्ष के साथ पूरे क्षत्रिय समाज का हौसला भी बढ़ाया। जिससे पूरे क्षत्रिय समाज में हर्ष व्याप्त हैं।