चंदौली: चंदौली नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना मुख्यालय स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सब कुशल संपन्न हुई। इस दौरान चेयरमैन प्रत्याशी व सभासद प्रत्याशियों के मतों की गणना की गई। मतगणना की शुरुवात में थोड़ा गहमागहमी का माहोल बना रहा। हर बूथ से एक-एक करके सभासद विजेताओं की घोषणा होते चली गई।
वार्ड से जीत हासिल किए हुए प्रत्याशी इसमें वार्ड नं 01 से बसपा प्रत्याशी शीला देवी 392 मत, वार्ड नं 02 भाजपा की प्रत्याशी बिंदु तिवारी ने 500 मत, वार्ड नं 03 से बसपा प्रत्याशी मोनिका देवी ने 217 मत, वार्ड नंबर चार से 395 मत, वार्ड नंबर 5 से भाजपा प्रत्याशी प्रमोद सोनकर 697 मत, वार्ड नं 06 निर्दल प्रत्याशी संजय कनोजिया 387 मत, वार्ड नं 07 से अर्पणा 315 मत, वार्ड नं 08 शम्स तबरेज ने 244 मत प्राप्त किया।
वार्ड नं 09 से भाजपा प्रत्याशी विजय जायसवाल ने 388 प्राप्त कर चौथी बार वार्ड सभासद बनने का गौरव प्राप्त किया, वार्ड नंबर 10 से भाजपा प्रत्याशी सुनील कुमार ने 463 मत, वार्ड नं 11 से भाजपा प्रत्याशी विनय कुमार को 457 मत, वार्ड नं 12 से निर्दलीय प्रत्याशी उषा गुप्ता पत्नी संतोष गुप्ता ने 490 मत, वार्ड नंबर 13 राजीव नगर से भाजपा के सभासद प्रत्याशी अधिवक्ता राजेश ने 351 मत, वार्ड नं 14 गांधीनगर से निर्दलीय रोशन यादव को 410 मत, वार्ड नं 15 से निर्दलीय प्रत्याशी नीलू पत्नी दिलीप जायसवाल को 457 मत प्राप्त कर सभी विजयी हुए।
इस प्रकार नगर पंचायत के चुनाव में वार्ड पर भाजपा सभासद प्रत्याशियों का दबदबा कायम रहा। शनिवार की प्रातः काल से प्रत्याशियों समर्थक सहित नगर वासियों को चुनाव का बेसब्री से इंतजार रहा। परिणाम की घोषणा होते ही हर्ष की लहर दौड़ पड़ी सभासद प्रत्याशियों के वार्ड में पहुंचते ही समर्थकों ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। मतगणना स्थल पर सुरक्षा को लेकर डीएम और एसपी के नेतृत्व में पीएससी और मय पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी।