चंदौली: नगरीय निकाय चुनाव का मतगणना दिन शनिवार को प्रातः काल 8:00 से भारी गहमागहमी के बीच मुख्यालय स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के परिसर में शुरू हुई। इस दौरान भाजपा समर्थित चेयरमैन प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह व निर्दलीय प्रत्याशी सुनील यादव गुड्डू के बीच कड़ी टक्कर रही। वहीं भाजपा, बसपा सहित निर्दलीय सभासद प्रत्याशियों ने पूरे 15 वार्डों में अच्छा प्रदर्शन किया।
अंतिम चक्र की गड़ना में निर्दलीय प्रत्याशी सुनील यादव गुड्डू को 4594 प्राप्त हुए। वहीं भाजपा समर्थित ओमप्रकाश सिंह को 4195 मत प्राप्त हुए। मतगणना को लेकर जिला अधिकारी निखिल टीकाराम वह पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के नेतृत्व में सुरक्षा का चाक-चौबंद व्यवस्था रहा मतगणना को लेकर मतगणना स्थल पर काफी गहमागहमी बनी रही। मतगणना स्थल के बाहर राजनीतिक दलों सहित निर्दलीय प्रत्याशियों के समर्थक भारी संख्या में उपस्थित रहे।