Breaking Chandauli: भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ी मुगलचक वार्ड नंबर 09 का पोखरा, समाज के लोगो ने पोखरा सफाई कराने का उठाया पीड़ा
पीडीडीयू नगर: समाज के लोगो ने पोखरा सफाई कराने का उठाया पीड़ा मुगलचक वार्ड नंबर 09 अलीनगर में एक सामाजिक पोखरा था। जो अब मुगलसराय नगर पालिका के भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ गईं। पोखरे पर समाज के सभी लोगो का पूजा-पाठ में काफी जुड़ाव बना रहता है। छठ, जुतिया, दिवाली, व लोगो के घर मृत्यु होने पर पोखरे पर बने घाट के पीपल वृक्ष पर घंट बांधकर नहाने की प्रथा सदियों से चली आ रही है। जिस पोखरा पर नगर पालिका परिषद द्वारा मछली पालन हेतु टेंडर दिया गया है उससे आम जनता को कई बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ा है।
पिछले कई वर्षों में नगर पालिका परिषद के कार्यकाल में ऐसा नजारा देखने को नहीं मिला था। जो बीते 05 वर्षों में पोखरा में नाले से सड़ रहे तालाब का पानी मिक्स होना शुरू हो गया पोखरा के वर्तमान ठेकेदार द्वारा मछली निकालने के लिए पूरा पानी निकाल दिया गया जिससे पोखरा पूरी तरीके से सुख गया। जिसमे बहुत सारे मछली भी मरे हुए थे। जिसके सूखने के बाद बदबू से आज पास के इलाके में लोगो जीना मौहाल हो गया। जिसकी शिकायत करने के बाद भी सफाई व पोखरे की पानी की समस्या को लेकर कोई कार्यवाही नहीं की गई।
महीनो बीतने के बाद समाज के लोगो ने खुद पोखरे की सफाई का पीड़ा उठाया आज वर्तमान समय में पोखरा के पास के तालाब में मिक्स नाले का गंदा पानी जो कई वर्षो से गंदगी से सड़ चुका है। वर्षो से तालाब में बह रहे नाले के गंदे पानी को पोखरा में भरा जा रहा है। जिसकी शिकायत वार्ड वासियों ने मुगलसराय विधायक रमेश जयसवाल से किया मौके की जांच कर विधायक ने नगर पालिका अधिसाशी अधिकारी को ठेकेदार के ऊपर पोखरे से पूरा पानी निकाल लिए जाने के संबंध में सख्त कार्यवाही करने का आदेश दिया।