पीडीडीयू नगर: यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद नगर की अग्रणी कोचिंग संस्थान फिजिक्स वर्ल्ड व इंगलिश एक्सप्रेस के संयुक्त तत्वावधान में सम्मान समारोह का आयोजन लॉट नंबर 2 स्थित फिजिक्स वर्ल्ड के प्रांगण में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में न्यू प्रिपवेल कोचिंग क्लासेज के निदेशक सुरेश सर, विशिष्ट अतिथि के रूप में सुरेश कुमार (साइंटिस्ट ऑफिसर, भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र, ट्राम्बे), कार्यक्रम अतिथि के रूप शिक्षक व युवा समाजसेवी लाल बहादुर रहे।
मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा कार्यक्रम में यूपी बोर्ड वर्ष 2023 के 10 वी और 12 वी में जनपद के अच्छे अंक से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी व मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। अपने उद्बोधन में सुरेश सर ने कहा कि शिक्षक मोमबत्ती के दीपक के समान खुद को जलाकर दूसरों को रोशनी प्रदान करता है वही युवा समाज सेवी लाल बहादुर ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि हर बच्चा अनोखा होता है। बस हमें उनकी खूबियों को पहचानने की ज़रूरत है ताकि उन्हें उचित मार्गदर्शन दिया जा सकें।
युवा वैज्ञानिक सुरेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि मेहनत के अलावा कोई विकल्प नहीं है। कार्यक्रम में टीचर्स और उसके सहपाठियों ने टॉपर्स को मिठाई खिलाएं। हर्ष के माहौल में छात्र-छात्राएं एक दूसरे के बीच खुशियां बांटते नजर आए। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने सफल छात्र-छात्राओं को मेडल, ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। मेडल पाने वाले बच्चों ने बताया कि वो बड़े होकर सिविल सर्विसेज में जाना चाहते हैं। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को आगे की उच्च शिक्षा के लिए मार्गदर्शन दिया गया।
मुख्यअतिथि व विशिष्ट अतिथि ने सभी उत्तीर्ण बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। सम्मान समारोह में कोचिंग में पढ़ने वाले बच्चे और उनके अभिभावक मौजूद थे। अतिथियों का स्वागत अभिषेक गोस्वामी सर ने किया व कार्यक्रम का संचालन पायल शेठ एवं धन्यवाद ज्ञापन मनोज मौर्या सर ने किया10 वी व 12 वी में टॉप करने वाले बच्चों की सूची जिन्हें सम्मानित किया गया। 10 वी पास साजन यादव 92%, श्रीकांत 89%, पायल 88%, रुपाली 87%, काजल 84%, बिंदु 82% व 12 वी पास जिन्हें सम्मानित किया गया चाँदनी सोनकर 85%, सोनम सिंह 82%, सुहानी 75%, रोशनी प्रवीण 74%, सरगम 74%, सोनाली विश्वकर्मा 73%, निकिता यादव 73% अंक प्राप्त किया।